फिल्म ‘उरी: द र्सिजकल स्ट्राइक’ के निर्देशक आदित्य धर ने विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ एक और नई फिल्म ‘अश्वत्थामा‘ (Ashwatthama) बनाने की घोषणा कर दी थी| इस फिल्म के लिए विक्की ने कड़ी मेहनत और अपना वजन बढ़ाना शुरू कर दिया है| हालाँकि फिल्म में लीड एक्ट्रेस कौन होगी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है| मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में सारा अली खान (Sara Ali Khan) दिखाई देने वाली है| लेकिन अब तक इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है| वहीँ सारा अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म कुली नंबर 1 के प्रोमोशन में बीजी है और बीते दिन उनकी फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया|
अधिक जानकारी के लिए :- Jagran | Punjab Kesari |
Web Title : sara ali khan upcoming film actress will be seen in ashwatthama with vicky kaushal