बॉलीवुड के फिल्ममेकर, निर्देशक और एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) के परिवार के एक स्टाफ मेंबर निधन हुआ है, जिसका नाम रामू था| फरहान ने रामु (Ramu) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है| तस्वीर के साथ फरहान ने इमोशनल कैप्शन लिखा है| एक्टर ने बताया कि वह उनके परिवार में तब से हैं, जब वह पैदा भी नहीं हुए थे| उन्होंने लिखा, “मेरा बचपन आपकी देखरेख की यादों के साथ गुजरा|” फरहान उन्हें अपने परिवार के सदस्य समझते थे|
अधिक जानकारी के लिए :- Jagran | Mumbai Mirror | Patrika
Web Title: This member of Farhan Akhtar’s family passed away, actor writes an emotional post