बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी सुर्ख़ियों में है| वह इस महीने 24 तारीख को अपनी लॉगटर्म गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) संग शादी करने जा रहे है| कल से उनके शादी की रस्में अलीबाग में शुरू होने वाली है| इसी बीच वरुण को प्रोड्यूसर दिनेश विजन के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया था| मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वरुण अपनी शादी के बाद एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) के साथ ‘भेड़िया’ (Bhediya) फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले है|
अधिक जानकारी लिए :- News 18 | Pinkvilla | Koimoi
Web Title : Varun dhawan to start shooting for bhediya with kriti sanon after his marriage