महाराष्ट्र (Maharashtra) में 10वीं (SSC) और 12वीं (HSC) कक्षा की परीक्षा की तारीखों को घोषित कर दिया है| महाराष्ट्र शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने राज्य में 10वीं और 12वीं परीक्षा की परिक्षों को घोषित किया है| जिसके मुताबिक 12वीं की परीक्षा 23 अप्रैल से 29 मई के बीच और 10वीं की परीक्षा 29 अप्रैल से 31 मई के बीच आयोजित की जाएँगी| आमतौर पर यह परीक्षा राज्य में फरवरी में आयोजित की जाती है| लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से परीक्षाओं को ताल दिया गया था| शिक्षा मंत्री ने बताया कि 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 1 अप्रैल से 22 अप्रैल और 10वीं की 9 अप्रैल से 28 अप्रैल के बीच आयोजित होंगी|
अधिक जानकारी के लिए :- News 18 | Jagran | Money Control
Web Title: Maharashtra board announced exam date for 10th-12th exam