अमेरिका (America) कोरोनावायरस (Coronaviru) से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है और देश में संक्रमण का खतरा रोजाना बढ़ते जा रहा है| इस बीच अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कोरोना टिके को लेकर एक बड़ी जानकारी दी है| हाल ही में उन्होंने कहा था कि एक टिके के विक्सित करने के अच्छे परिणाम मिले है और इनमें से कई टिके असाधारण रूप से प्रभावी दीखते है| उन्होंने आगे कहा कि दिसंबर के अंत में या जनवरी के शुरू में टीकाकरण का काम शुर हो जाएगा| इसके साथ उन्होंने कहा कि हमें जल्द ही पूरे देश में टीएककरण के लिए योजना बनाने की जरुरत है और हम वह करेंगे| लेकिन इसमें समय लगेगा|
अधिक जानकारी के लिए :- Amar Ujala | India.Com | India Today
Web Title : us president elect joe biden says the first immunisation will begin by late december