कृषि कानून (Agricultural law) के खिलाफ पाँच दिन से दिल्ली सीमा पर डेट किसानों (Farmers) को आज दोपहर 3 बजे विज्ञान भवन में बातचीत के लिए बुलाया गया है| इससे पहले किसानों ने कहा है कि निर्णायक लड़ाई के लिए आए है और अपने हक का फैसला लेने के बाद ही लौटेंगे| केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के रहे किसान संगठनों के नेताओं (Farmer Unions) को कोरोना संकट और बढ़ती हुई सर्दी देखते हुए 3 दिसंबर की जगह आज ही बातचीत के लिए बुलाया है|
अधिक जानकारी के लिए :- Amar Ujala | Jansatta | ABP
Web Title : agriculture minister narendra singh tomar invites to talk farmer unions