सीबीआई (CBI) ने आज कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक रोशन बेग (Roshan Baig) को तीन दिनों के लिए हिरासत में ले लिया है| वह 27 नवंबर तक हिरासत में रहेंगे| इस दौरान सीबीआई उनसे पूछताछ करेगी| सीबीआई ने रोशन को आईएमए घोटाले IMA scam ase) गिरफ्तार किया था| सीबीआई ने करोड़ो रुपये के आईएमए के पोंजी घोटाले मामले में सोमवार को रोशन बेग के घर छापा मारा था| इससे पहले उन्हें 4000 करोड़ रुपये के आईएमए पोंजी घोटाले में पूछताछ की थी और रविवार को गिरफ्तार किया था|
अधिक जानकारी के लिए :- Amar Ujala | Outlook | Yahoo
Web Title : former congress minister roshan baig taken into cbi custody for three days