दिल्ली दंगों (Delhi Riots) के मामले में पुलिस की भूमिका को लेकर आज कांग्रेस नेता अहमद पटेल, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआई नेता कनिमोझी और राष्ट्रीय जनता दल सांसद मनोज झा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) से मिले| इस बात की जानकारी सीपीएम सांसद डी राजा ने दी है| यह मुलाकात दोपहर 12:30 बजे के आसपास हुई| दिल्ली दंगों को लेकर पुलिस (Delhi Police) की जाँच और पूछताछ के संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा गया|
अधिक जानकारी के लिए :- Mahanagar Times | NBT | Amar Ujala | Prabha Sakshi | Punjab Kesari
Web Title: Leaders of opposition parties met today in the case of Delhi riots