दवाई क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लुपिन (Lupin) ने आज कोविड-19 (Covid-19) के हल्के और कम गंभीर रोगियों के इलाज के लिए फेविपिराविर (Favipiravir) दवा को ‘कोविहाल्ट’ (Covihalt) ब्रांड के नाम से बाजार में उतारा है| इसकी एक गोली की कीमत मात्र 49 रुपये रखी गई है| लुपिन ने शेयर बाजारों को भेजी नियामकीय जानकारी में कहा है कि ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया (DCGI) ने फेविपिराविर को आपात स्थिति में इस्तेमाल के लिए अनुमति दे दी है|
अधिक जानकारी के लिए :- News 18 | NDTV | Express Pharma
Web Title: Lupin launches Coronavirus medicine Covihalt, price less than Rs 50