प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज दोहपहर वाराणसी (Varanasi) को कई योजनाओं की सौगात देंगे| वहीँ आज के काशी में उन्होंने वाले भव्य देव-दीपावली (Dev-Diwali) में भी शामिल होंगे| इस बात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्वीट करके दी थी| भव्य देव-दीपवाली का सीधा प्रसारण 135 देशों में होगा| दूरदर्शन ने कहा है कि वह दीपावली का शुरुआत से अंत तक के सभी समरोह पूजा के सभी कार्यक्रम कवर करेंगे| वहीँ पीएम मोदी आज दो स्थानों पर संबोधन करेंगे| इसमें एक खुजरी गाँव है तो दूसरा राजघाट है जहाँ पीएम अपना संबोधन करेंगे| इस कार्यक्रम में 10,000 लोग शामिल होने|
अधिक जानकारी के लिए :- Jagran |
Web Dunia : pm modi will give a gift to varanasi this afternoon will also be included on dev-diwali