भारत-चीन सीमा विवाद के बीच भारत और अमेरिका की अहम बैठक होने जा रही है| जिसके लिए अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो (Michael Pompeo) और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर (Mark Esper) नई दिल्ली पहुँचे| यहाँ भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) 2+2 बैठक में हिस्सा लेंगे| यह बैठक मंगलवार से शुरु होगी| इससे पहले रामनाथ और मार्क हैदराबाद हाउस में में बैठक करेंगे| इसके बाद माइक और जयशंकर शाम 7 बजे मीटिंग करेंगे| इन बैठक के बाद डिनर का आयोजन। किया गया है|
अधिक जानकारी के लिए :- Jagran | NBT | News Nation | Zee News
Web Title : US Secretary of State Michael Pompeo to arrive in India