कोरोनावायरस संकट में एमपी बोर्ड के 10वीं कक्षा के रिजल्ट जारी होने में कुछ दिनों की देरी होगी| माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मंडल ने पहले कहा था कि बोर्ड जून के अंत में रिजल्ट की घोषणा कर सकता है| लेकिन अब प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने बताया कि अब रिजल्ट जुलाई के पहले हफ्ते में घोषित किए जाएँगे| वहीं 12वीं के नतीजे जुलाई के तीसरे हफ्ते में घोषित किए जाएँगे| मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने 22 जून को स्कूल और कॉलेज की परीक्षाओं को लेकर बैठक ली थी|
अधिक जानकारी के लिए :- Live Hindustan.Com | Jagran | ABP | Jansatta
Web Result: MP Board 10th Result 2020: 10th result can be declared this week