कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर अपनी बात रखी है| राहुल ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए हर भारतीय को वैक्सीन की जरूरत है| हर भारतीय सुरक्षित जीवन का मौक़ा पाने का हकदार है| उन्होंने कोविड वैक्सीन हैशटैग से ट्वीट किया है कि जरूरत और मर्जी को लेकर बहस करना हास्यास्पद है| राहुल ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया है| यह वीडियो इंदौर का है| जिसमें कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर एक व्यक्ति को पुलिस वाले सड़क पर पीट रहे है|

अधिक जानकारी के लिए :- Jagran | NBT | TV 9
Web Title : Rahul gandhi said every indian needs vaccine to avoid corona pidemic