इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) हमेशा क्रिकेटरों के लिए बेहतरीन काम करती है| वह अक्सर क्रिकेट के खेल को और रोमांचक बनाने के लिए बेहतर काम करती रहती है| आईसीसी खिलाडियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तमाम कोशिशे और नए नियम बनाती रहती है| वहीँ अब आईसीसी ने एक और नया नियम बनाया है| जिसके मुताबिक इंटरनेशनल क्रिकेट स्तर पर डेब्यू करने के लिए खिलाड़ी की उम्र 15 साल होनी जरुरी है| | यह नया नियम महिला क्रिकेट के लिए भी लागू होगा| इससे पहले कई खिलाड़ियों ने 15 साल या उससे कम उम्र में इंटरनेशनल स्तर पर डेब्यू किया है|
अधिक जानकारी के लिए :- Jagran | NDTV | India.Com
Web Title : icc new rule what is the minimum age for debut in international cricket