भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच तीन वनडे (ODI) मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला कैनबरा के मनुका ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है| इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस (Toss) जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है| भारतीय टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 302 रन बनाएँ| विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा ने अपना अर्धशतक बनाया| विराट ने 63 गेंदों में 78 बनाएँ और पांड्या ने 76 गेंदों में 92 रन बनाएँ| वहीँ जडेजा ने 50 गेंदों में 66 रन बनाएँ|
अधिक जानकारी के लिए :- Jagran | Jansatta | Live Hindustan.Com | Lokmat |
Web Title : IND vs AUS 3rd ODI: India set target of 303 runs