भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच तीन वनडे (ODI) मैचों की सीरीज का पहला मुकबला कल से यानी 27 नवंबर को खेला जाएगा | यह वनडे मैच सिडनी के क्रिकेट स्टेडियम (Sydney Cricket Ground) में खेला जाएगा| भारतीय समयानुसार मुकाबला सुबह 9:10 बजे से शुरू होगा| इस मुकाबले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और उप-कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल पाएंगे और उनकी जगह केएल राहुल को उप-कप्तान बनाया गया है| इस सीरीज में दोनों ही टीमें नई जर्सी पहनकर मैदान में उतारेगी|
अधिक जानकारी के लिए :- Live Hindustan.Com | Amar Ujala | News 18 | Inside Sport
Web Title : IND vs AUS: India vs Australia 1st odi in sydney