3 वनडे, 3 टी-20 और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Team) ऑस्ट्रेलिया (Australia) पहुँच गई है और टीम ने सिडनी के मैदान पर पसीना बहाना शुरू भी कर दिया है| वहीं अब पहले टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा| हालाँकि इस पर कोरोना संकट का खतरा बना हुआ था| लेकिन शनिवार को लॉकडाउन खोलने के बाद टेस्ट सीरीज खेलने की उम्मीदें बढ़ गई है| आयोजकों के मनना है कि लॉकडाउन खुलने के बाद सभी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएँगे और मैच शुरू किया जाएगा| 17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत एडीलेड टेस्ट से होगी| यह टेस्ट मैच डे-नाईट (Day-Night) होगा|
अधिक जानकारी के लिए :- News 18 | Jagran | MSN
Web Title : ind vs aus: lockdown increases chances of first test in adelaide day night match will be played