ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़ॉन इंडिया (Amazon India) ने मेड इन इंडिया (Made In India) टॉय स्टोर (Toy Store) को लॉन्च करने का ऐलान आज कर दिया है| कंपनी ने दावा किया है कि इससे लोकल खिलौना बनाने वाले कारीगरों और बिक्रेताओं को ज्यादा फायदा होगा| लॉकडाउन के बीच ऑनलाइन खरीददारी का चलन पहले से ज्यादा बढ़ गया है| ऐसे में मेड इन इंडिया खिलौनों को ऑनलाइन स्पेस देने के लिए अमेजॉन ने टॉय स्टोर लॉन्च कर दिया है|
अधिक जानकारी के लिए :- Jagran | News Track
Web Title : amazon india launches made in india toy store