HMD Global कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना अफोर्डेबल स्मार्टफोन नोकिया 2.4 (Nokia 2.4) लॉन्च कर दिया है| इस स्मार्टफोन को 10,399 रुपये कीमत के साथ पेश किया है| कंपनी ने इसे एक्सक्लूसिव ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध भी कर दिया है| कंपनी की आधिकारिक वेब साइट से इस फोन को आज से 4 दिसंबर सुबह 11 बजे तक ही खरीद सकेंगे| वहीँ 4 दिसंबर से इस स्मार्टफोन को अमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे| शुरूआती 100 ग्राहकों को 007 स्पेशल एडिशन बॉटल, कैप और मेटल चैन फ्री दी जाएगी नकविया 2.4 को सिंगल 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया है|
अधिक जानकारी के लिए :- Jagran | Gadgets 360 | India.Com | Financial Express
Web Title : Nokia 2.4 smartphone launched in india